Red Circle Society संतोष मोहन पाठक की सुनील सीरीज का हिस्सा है। सुनील, जो एक खोजी पत्रकार है, अचानक एक रहस्यमय साजिश में फँस जाता है जब एक आदमी हत्यारों से बचने के लिए उसके घर में घुस आता है। ये हत्यारे एक खतरनाक गुप्त समाज से जुड़े होते हैं। सुनील इस समाज की गहराई तक जाता है और इस सोसाइटी में काम कर रहे लोगों तक पहुँचता है।
कहानी तेज़ रफ्तार है, लेकिन बहुत छोटी है। क्लाइमैक्स किसी जेम्स बॉन्ड फिल्म की तरह एक आइलैंड पर होता है, जो थोड़ा सिनेमाई लगता है। यह हल्की-फुल्की, mildly entertaining थ्रिलर है, न तो बहुत रोमांचक, न ही बहुत उबाऊ।